December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भाजपा मंडल मनेंद्रगढ़ के द्वारा आज होगा प्रसाद का वितरण… – श्री पटवा…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ मण्डल के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटवा के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि चार राज्यो में भारतीय जनता पार्टी की विजयी हुई है जिसे लेकर देश भर में हिंदुत्व का परचम लहराने वाले बाबा योगी आदित्यनाथ जी के पुनः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने पर आज दिनांक 12 मार्च ,शनिवार को समय शाम 3 बजे से खेड़िया टाकीज पास स्थित श्री हनुमान मंदिर मे सुन्दरकांड का पाठ किया जाना है जिसमे मंडल अध्यक्ष की ओर से समस्त पार्टी के जेष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्तागण को आमंत्रित किया गया है। उक्त सुन्दरकाण्ड भोग( प्रसाद) के साथ समापन होगा।