February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

फिर एक बार मनेंद्रगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही…. 52 पत्ती में हार -जीत का दाव लगाते चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

  • उक्त अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने से पुलिस प्रशासन के चारों ओर हो रही तारीफें.. लोगों में बना चर्चा का विषय….
  • पूर्व में भी थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम के द्वारा वार्ड नंबर 13 लहगीर मोहल्ला में भी 52 पत्ते के प्रेमियों पर कार्यवाही की थी…
  • अवैध कारोबारी पूरी तरीके से हुए परस्त थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की टीम रख रही बाज की तरह ऐसे लोगों पर नजर….

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस के द्वारा कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ श्री राकेश कुमार कुर्रे के द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ पर लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त क्रम में दिनांक 10.03.2022 को रोड़ पेट्रोलिंग पर हमराह स्टाफ रवाना हुआ था कि मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पेंड्रा दफाई मनेन्द्रगढ़ मे चार व्यक्ति 52 पत्ती के तास से रूपये /पैसा का दांव लगा रहे है, उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल हमराह स्टाफ के द्वारा लहंगीर मोहल्ला मंदिर के पास जाकर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही किया गया जो 1. असफाक आ.स्व.मुस्ताक उम्र करीब 27 वर्ष निवासी वार्ड न0 12 मस्जिद पारा थाना मनेन्द्रगढ।2. युधिष्ठर आ.स्व.बुधराम उम्र करीब 36 वर्ष निवासी चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ।3. नूरूल हसन आ.अब्दुल हमीद उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड न28 टिकरापारा थाना चिरमिरी 4. अभय रजक आ.अगनू राम रजक उम्र करीब 36 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 09 थाना मनेन्द्रगढ का होना बताये आरोपीगण के पास नगदी रकम 10,300/रूपये, 52 पत्ती तास का गड्डी एवं एक नग पलास्टिक चटाई मिला। आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 13 जुआ एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो के विरूद्व पृथक से धारा 151/107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया है। अवैध कारोबारियो के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह , प्र.आर. अमर सिंह अंजाम,आर, प्रमोद यादव,राजेश रगड़ा, राकेश शर्मा,नागेश्वर साहू सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही।