हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत तकवा कोल्ड स्टोर के समीप मुर्गी फार्म संचालक ने भारी मात्रा में गंदगी फैला वातावरण को दूषित कर रखा है जिसका सीधा असर उक्त क्षेत्रवासियों सहित उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तकवा कोल्ड स्टोर के समीप पहाड़ी के नाम से जाने पहचाने जाने वाले क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी फार्म संचालित कर उक्त मुर्गी फार्म संचालक के द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए कमा मुर्गी फार्म से निकाली गई गंदगी को उक्त क्षेत्र के इर्द गिर्द फेकवा दिया जाता है जिसमें से निकलती दुर्गंध से लोगों का सांस लेना दुभर हो गया है जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है जबकि उक्त मार्ग से स्वास्थ्य अमला सहित तमाम जनप्रतिनिधियों का अक्सर आवागमन होता रहता है जो उक्त मुर्गी फार्म संचालक के विरुद्ध कोई कार्यवाही न कराते हुए उक्त मुर्गी फार्म से निकल रही दुर्गंध को बड़े मजे से गटकते हुए चार पहिया वाहन से सरपट निकल जाते हैं लेकिन इस तरह की गंदगी फैला लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले उक्त मुर्गी फार्म संचालक के विरुद्ध न जाने किस वजह से कार्यवाही नहीं कराते जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि मुर्गी फार्म से निकाली गई गंदगी को क्षेत्र से दूर भूमि में गड्ढे खोदकर उक्त गड्ढे में गंदगी को डंप कर गड्ढे को बंद कर देना चाहिए जिससे बदबू हवा के जरिए चारों ओर न फैले किंतु ऐसा न करके उक्त मुर्गी फार्म संचालक के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है वही ग्रामीणों को आक्रोशित देख……. फटी में उक्त ग्रामीणों को रिझाने अब उक्त मुर्गी फार्म संचालक के द्वारा आनन-फानन में छोटे-छोटे फूलदार पौधे लगवा उक्त मुर्गी फार्म से निकल रही दुर्गंध को दबाने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है शायद उक्त मुर्गी फार्म के संचालक को यह मालूम ही नहीं की बाल उखाड़ने से मुर्दा कभी हल्का नहीं होता और न ही छोटे छोटे फूल के पौधों से उक्त जहरीली दुर्गंध को दबाया जा सकता है
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर के शर्मा सहित मान.स्वास्थ्य मंत्री विशेष ध्यान दें…
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…