December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लक्जरी तिवारी नामक बस मे हो रहा था ये कार्य तभी पुलिस की पड़ी नजर …. बस जप्त ड्राइवर – सहायक ड्राइवर हुए फरार…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

👉तिवारी ट्रेवेल्स की बस जा रही थी दुर्ग से प्रयागराज

👉ड्राइवर एवं सहायक ड्राइवर दोनों फरार, गाँजा एवँ बस जप्त

👉थाना पेंड्रा मे अपराध क्रमांक 137/22,धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 30/3/22 को थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि तिवारी ट्रेवल्स की बस जो दुर्ग से प्रयागराज को चलती है। बस का नंबर सीजी 07 BY 8573 है। जिसमे अवैध रूप से गाँजा का परिवहन किया जा रहा है। उक्त प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उक्त कर्म मे थाना प्रभारी पेण्ड्रा की पुलिस टीम के द्वारा अमरपुर- बायपास तिराहा के पास उक्त बस को रुकवाकर दरवाजा खोलवाते समय बस के दोनों ड्राइवर ड्राइविंग सीट की ओर से अंधेरे का फायदा उठा भाग खड़े हो गए। बस के केबिन में बैठे व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर का नाम महेश पटेल निवासी मऊ हनुमना तथा उसका सहयोगी ड्राइवर राजेश यादव ग्राम -भट्टी जिला रीवा उक्त बस को चला रहे थे जो भाग खड़े हुए । मौके से बस कीमती लगभग30 लाख एवं 15 किलो मादक पदार्थ गांजा को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। आरोपियो की पतासाजी की रही है जल्द ही उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

You may have missed