December 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

छ.ग शासन के पुनर्वास नीति तथा प्रचार – प्रसार एवं जिला सुकमा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे पुना- नार्कोम अभियान… नई सुबह -नई शुरुआत से प्रभावित हो महिला पुरुष ने 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

हम आपको बता दें कि जिला सुकमा मे श्री सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग)एवं श्री राजीव ठाकुर उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन कोटा रेंज) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा (छ.ग )श्री जितेंद्र कुमार ओझा कमांडेंट 208 वाहनी कोबरा , श्री जगदीश प्रसाद बलई कमांडेंट 212 वाहनी सीआरपीएफ श्री सचिंद्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छ.ग शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार एवं सुख में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नार्कोम अभियान ( नई सुबह, नई शुरुआत ) से प्रभावित हो नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने एवं स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आ प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े 10 महिला सहित 24 नक्सली सदस्यों के द्वारा दिनांक 20/3/ 2022 को थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत स्थापित नवीन कैंप पोटकपल्ली मे श्री प्रमोद चौधरी, टूआईसी 208 वी. वहिनी कोबरा श्री पी.के.साहू टूआईसी 212 वी वाहिनी सीआरपीएफ श्री कपिल बेनिवल, डीसी 208 वाहिनी कोबरा श्री कृष्ण कुमार डीसी 208 वाहिनी कोबरा श्री अमित पाल सिंह डीसी 204 वाहिनी कोबरा,श्री सुनील चिनवी डीसी 212 वी. वाहिनी सीआरपीएफ श्री गिरजा शंकर साव, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स कोटा के समक्ष बिना हथियार के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उक्त दौरान 208 वाहिनी कोबरा के एसी उज्जवल कुमार, एसी जितेंद्र कुमार, एसी विशाल बालु बिननार एसी आर. बी. एस. एन सिंह एवं 204 वाहिनी कोबरा के एसी यशवीर सिंह, एसी अक्षय कुमार. एसी प्रशस्त ब्रिजपल्ली , तथा 212 वाहिनी सीआरपीएफ के एसी वीरेंद्र सिंह एसी देवेंद्र कुमार एसी डॉ. रोहित, भावेश सेनडे थाना प्रभारी किस्टाराम उपस्थित थे के पश्चात होली मिलन के पावन अवसर पर पोटकपल्ली के 100-120 की संख्या में ग्रामीणों ने समाज की मुख्यधारा से भटक कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों को कैंप पोटकपल्ली मे लाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कराया गया जो नक्सल संगठन में रहकर थाना किस्टाराम क्षेत्र में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे क्षेत्र में किए जा रहे नवीन कैंपों की स्थापना से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल निर्मित है आत्मसमर्पण किए गए नक्सलियों तथा ग्रामीणों ने कैंप में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली पर्व मनाया पूर्व में भी 26 जनवरी को दर्जनों नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण उपरोक्त सभी आत्मा समर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुर्नावास नीति के तहत सहायता राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदाय किया जाएगा

You may have missed