December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम पंचायत से बौरीडाड की ओर जाने वाली सड़क हुई जर्जर… स्थानीय ग्राम -जनप्रतिनिधि नहीं दे रहा ध्यान आखिरकार जिम्मेदार कौन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि भरतपुर- सोनहत क्षेत्र के मान. विधायक तथा सौगात वाले बाबा के नाम से जाने व पहचाने जाने वाले मान.गुलाब कमरों जी के द्वारा लगातार कहीं न कहीं सड़कों पर विशेष ध्यान दें उसे पूरा कराने हेतु लगातार अथक प्रयास कर भाग दौड़ लगाया जा रहा है जिसकी ग्राम वासियों के द्वारा सराहना भी की जा रही है जो वाकई काबिले तारीफ भी है ऐसा लोगों के द्वारा कहां जा रहा है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाला क्षेत्र जो बौरीडाड मार्ग को जोड़ने वाली सड़क है जो महज दो-तीन किलोमीटर दूर तक जर्जर हो चुकी है जिसमें सिर्फ गिट्टी ही गिट्टी दिखाई दे रही है तथा बड़े-बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं उक्त वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है बावजूद इसके उक्त ओर ध्यान न दें किसी बड़ी जनहानि का इंतजार करते टक-टकी लगाए अजगर की तरह कुंडली मार बैठे जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्राम जनप्रतिनिधि हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त क्षेत्र मान. स. वि.प्रा. विधायक .गुलाब कमरों जी के क्षेत्र अंतर्गत आता है अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक उक्त ओर जनप्रतिनिधि एवं ग्राम जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं या फिर यूं कहें ठंडे बस्ते में डाल किसी बड़ी जनहानि का इंतजार करते रहेंगे

अगली ब्रेकिंग जल्द ही वीडियो के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी….

मान. स. वि. प्रा. विधायक विशेष ध्यान दें..

स्थानीय ग्राम वासियों के द्वारा मीडिया के माध्यम से मान.सौगात वाले बाबा से उम्मीद जताई गई है कि जल्द से जल्द उक्त सड़क की मरम्मत कार्य कराया जाए… अब देखना यह होगा कि ग्राम वासियों की इन आशाओं के अनुरूप मान.विधायक कब तक खरा उतरते हैं…