यीशै दास जिला ब्यरो चीफ की रिपोर्ट.
हम आपको बता दें की मनेंद्रगढ़ में स्थापित श्री साईं कैरियर पॉइंट मनेंद्रगढ़ नामक संस्था ने मनेंद्रगढ़ के लिए एक इतिहास रच दिया है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि निरंतर 2019 से संचालित इस संस्था के द्वारा लगातार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप मनेंद्रगढ़ से 6 बच्चों का चयन एसएससी जीडी कांस्टेबल मे क्वालीफाई हुआ है उक्त विषय पर संस्था के टीचर सूरज सर के द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि हमारी संस्था से मनेंद्रगढ़ के 6 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें 4 बच्चियां हैं 2 छात्र हैं दौड़ 1 माह के अंदर उक्त सभी छात्र छात्राओं का होगा और मैं मीडिया के माध्यम से उक्त सभी छात्र छात्राओं को जिन्होंने सफलता प्राप्त की है बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा उन्होंने मीडिया के माध्यम से अन्य बच्चों को अपने अनुभव साझा कर बताया कि जो बच्चे पटवारी की तैयारियां कर रहे हैं उनसे मैं यही कहूंगा कि मेहनत यदि वह लगातार कर रहे हैं तो सफलता हासिल जरूर होगी और यह एक छोटी सी सफलता है बच्चों की क्योंकि हमारी संस्था में 8 माह से बच्चों का हौसला भी बढ़ा हुआ है और मैं उन सभी बच्चों से यही कहूंगा कि अगर सफलता को प्राप्त करना है तो मेहनत करना होगा तथा सूरज सर के द्वारा बताया गया कि हमारे डायरेक्टर के रूप में सम्राट सर भी हैं जिनका हमें समय-समय पर मार्गदर्शन निर्देश मिलता रहता है तथा मीडिया को यह भी जानकारियां दी कि ब्लड की जरूरत अगर किसी को होती है तो हमारी संस्था के द्वारा उक्त पीड़ित व्यक्ति को ब्लड की व्यवस्था भी हमारे संस्था के बच्चों के द्वारा दिया जाता है हमारी संस्था पूर्व में जे.के.ड़ी रोड में संचालित होती थी लेकिन अभी वर्तमान में जोड़ा तालाब सब्जी मंडी में संचालित हो रही है
उक्त चयन हुए बच्चों के नाम निम्न प्रकार से हैं
1- प्रियांशु मिश्रा 2- आशुतोष रौतेल 3- राधा सिंह,4- हाजरा बेगम,5- रेनू माझी,6- प्रीति मिश्रा
संस्था द्वारा संपर्क सूत्र भी दिया गया है इच्छुक छात्र-छात्राएं निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9098002343
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…