जप्त मशरुका एक मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक MP- 65 -MC-3792 कीमत करीब 35000 रु.
आरोपी- अजय गोंड आ.दया राम गोंड उम्र करीब 20 वर्ष हा.मु. निवासी चौघडा थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया, मूल निवासी करिया बहरा थाना केल्हारी जिला कोरिया (छ.ग.)
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी दीपक सोनी के द्वारा दिनांक 19/3/22 की रात्रि लगभग 08 बजे अपने घर के पास मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक MP-65 -MC-3792 को खडा कर रात को सो गया था तथा दिनांक 20/3/22 के लगभग सुबह 8 बजे उठा तथा जहा अपनी मोटर सायकल को खडा किया था वहा पास जाकर देखा तो उक्त मोटर सायकल वहा पर नही खड़ी थी जो किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिए जाने संबंध में प्रार्थी द्वारा थाना मनेंद्रगढ़ पहुंच जानकारी दिया गया तथा उक्त प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ के अ.क्र 111/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा लगातार चोरी एवं अनसुलझे मामलो की समीक्षा की जा रही है तथा क्राईम मिटिंग लेकर भी सभी थाना प्रभारियो को चोरी के मामलो को निकाल हल करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था एवं प्रत्येक प्रकरणो की स्वयं कोरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा भी की जा रही थी उक्त क्रम मे दिनांक 3/4/22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ करने पर उसने पैशन प्रो क्रमांक एम.पी.-65 एम.सी.3792 को उक्त प्रार्थी के घर के पास से चोरी करना एवं अपने घर चौघडा मे छिपाकर रखना बताया । जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले बरामद किया गया । आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाए जानें से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह , स.उ.नि आर.आर.भगत, आर.राजेश रगडा, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, राम स्वरुप मार्को सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही ।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…