December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम -प.चनवारीडांड़ में पृथक- पृथक चोरी का हुआ खुलासा चोरी के सामानो सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा लगातार चोरी एवं अनसूलझे मामलो की समीक्षा की जा रही है व समस्त थाना प्रभारियो को चोरी हुए मामलो को निकाल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उसी क्रम में दिनांक 4/4/22 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति चोरी किया हुआ टुल्लू पंप, वायब्रेड मशीन, कटर मशीन बिक्री करने हेतु ग्राहक की खोज कर रहा है उक्त मुखबीर द्वारा बताएं गए सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर उक्त आरोपी की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेन्द्रगढ पुलिस की टीम ग्राम -चनवारीडांड रवाना हुई तथा मुखबीर के बताये अनुसार चिन्हकिंत व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम बीर सिंह उर्फ बिल्लू बताया। जिसके कब्जे से 02 नग टुल्लू पंप,वायब्रेड मशीन एवं कटर मशीन मिला। आरोपी ने उक्त मशरूक को पृथक -पृथक स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी का कृत्य धारा- 41(1-4) जा.फौ.379, 34 भा.द.वि का इस्तगासा क्रमांक 05/2022 कायम कर आरोपी को दिनांक 4/4/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, प्र. आर. अमर सिंह अंजाम, आर. राजेश रगड़ा, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, शम्भू यादव सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही

आरोपी – बीर सिंह उर्फ बिल्लू आ.स्व.मंगल सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी वार्ड न. 11 चनवारीडांड़ थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ.ग)

  • जप्त मशरुका दो नग टुल्लू पंप,वायब्रेड मशीन,कटर मशीन कीमती – 10,000/रूपये।