
हम आपको बता दें कि ग्रीष्म ऋतु की शुरुआती इस भीषण गर्मी से राहत पाने प्राकृतिक उपहार स्वरूप ठंडे पेय पदार्थ जैसे छाछ,दही की लस्सी, फलों के जूस आदि जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं उक्त पेय पदार्थों का सेवन निचले तबके के लोग नहीं कर पाते उक्त वजह से वे सबसे सस्ती पन्नी में रंग बिरंगी भरी खट्टी मीठी स्वाद वाली पेप्सी जो गली कूचो में बड़े आसानी से उन्हें मिल जाती है उक्त पेप्सी का अक्सर निचले तबके के लोग ही सेवन करते नजर आते हैं किंतु उक्त लोगों को यह मालूम ही नहीं की इस तरह की पेप्सी से उनके मासूम बच्चे कई तरह की बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं जिससे उनका प्राण भी जा सकता है जो स्लो पाइजन की तरह उनके मासूम बच्चों के शरीर में धीरे-धीरे असर करता है जिस संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार गर्मी आते ही मनेंद्रगढ़ से लेकर पूरे कोरिया जिला क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्रियों में पेप्सी बनाने का कारोबार बड़े जोरों पर चल रहा है लेकिन गौर करने वाली बात है कि उक्त फैक्ट्रियों में बन रही पेप्सी की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए किंतु जांचकर्ता खाद्य एवं औषधि अधिकारी के मुंह में पेप्सी फैक्ट्री संचालकों द्वारा नोटों की गड्डी ढूस दी जाती है शायद उक्त वजह से ही जांच नहीं हो पाती जिसके परिणाम स्वरुप आज कोरिया जिले के चप्पे-चप्पे मे रंग बिरंगी पन्नी में भरी पेप्सी बिना एक्सपायरी डेट प्रिंट वाली धड़ल्ले से बेखौफ बिक्री की जा रही है जिस पर रोक-टोक करने वाला कोई नहीं अगर इस तरह उक्त मौत के सौदागरो पेप्सी फैक्ट्री संचालकों पर कार्यवाही में लापरवाही की जाती रही तो वह दिन दूर नहीं जो कई तरह की प्राणघातक बीमारियों से बच्चों को बचाया नहीं जा सकता कारण की गिने चुने चिकित्सकों के अलावा इस क्षेत्र में बच्चों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक है ही नहीं
कलेक्टर कोरिया विशेष ध्यान दें…
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…