December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चिरमिरी सहित खंडगवा क्षेत्र अंतर्गत नहीं थम रहा… अवैध महुआ शराब का कारोबार आखिर जिम्मेदार कौन…

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी सहित खंडगवा जो कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां चप्पे-चप्पे में हाथ भट्टी महुआ शराब का कारोबार आबकारी विभाग चिरमिरी के किसी स्टाफ क़े सांठगांठ से धड़ल्ले से चल रहा है उक्त संबंध में सूत्र यह भी बताते हैं कि आबकारी विभाग चिरमिरी में एक ऐसा स्टाफ है जो वर्षों से एक ही जगह चिरमिरी मे अजगर की तरह कुंडली मार जमा हुआ है जिसका विभाग द्वारा स्थानतरण कर दिया गया था लेकिन गौर करने वाली बात है कि चिरमिरी में ऐसी क्या खास बात है क्या वहां ? शहद से भरा ड्रम लटक रहा है जो शहद चाटने वह अपना ट्रांसफर कैंसिल करा पुनः वापस चिरमिरी आ गया इस तरह दिखावा मात्र स्थानतरण का खेल खेले जाने से आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं कारण की चिरमिरी आबकारी विभाग में पदस्थ समस्त स्टाफो में केवल एक मात्र स्टॉप पर ही वरिष्ठ अधिकारी इतने मेहरबान क्यों है ? जिससे प्रतीत होता है कि उक्त स्टाफ के मार्फत अवैध कारोबारियों से प्रतिमाह 40-50 हजार रुपये तक वसूली करा अपनी काली कमाई का जरिया बना रखे है शायद उक्त वजह से ही बार बार उसे चिरमिरी में रखा जाता है अभी हाल ही में चौका देने वाली ऐसी खबर प्राप्त हुई है कि भ्रष्टाचार उजागर होने के डर से उक्त स्टाफ को चिरमिरी में ही पदोन्नति देकर एस.आई बना कर उसे चिरमिरी में ही रखा गया है जबकि किसी भी निचले स्तर के स्टाफ को नियमानुसार पदोन्नति दिया जाकर उसका उक्त स्थान से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाता है किंतु यहाँ तो विधि विपरीत उक्त स्टाफ को पदोन्नति देकर चिरमिरी में ही रखा गया है जिससे कई तरह की गतिविधियां निर्मित होती बताई जा रही है- पुलिस अधीक्षक कोरिया ध्यान दें

You may have missed