February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

1 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन पाने वाले कालरी श्रमिक के पूत्र ने राजस्व विभाग को ठेंगा…दिखा पिता की वार्षिक आय 40 हजार रु. बता आय- प्रमाण पत्र जारी करा उठाते आ रहा लाभ…

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिला एमसीबी के निर्माता विधायक मान. डॉ. विनय जायसवाल के गृह निवास क्षेत्र अंतर्गत गोदरी पारा चिरमिरी निवासी शिशिर बेहरा पिता पदम बेहरा के द्वारा राजस्व विभाग की आंखों में धूल झोंक गुमराह दिग्भ्रमित करते हुए अपने को अति गरीब दर्शाते हुए अपने पिता की वार्षिक आय 40000रूपए बता कर आय प्रमाण पत्र जारी करा उक्त आय प्रमाण पत्र के तहत शासन के नुमाइंदों को ठेंगा दिखा अपने शिक्षण हेतु कॉलेज से छात्रवृत्ति राशी 36,500 रुपए आहरण कर लिया जबकि उक्त जालसाज शिशिर बेहरा के पिता पदम बेहरा जो कालरी श्रमिक है तथा कुरासिया कालरी चिरमिरी में पदस्थ हैं जिनकी सैलरी प्रतिमाह करीब 1 लाख रुपया है वह एक जांच का विषय है कारण की वार्षिक आय बारह लाख रुपए को छुपाते हुए उक्त जालसाज शिशिर बेहरा ने गलत जानकारियों पर आधारित वार्षिक आय 12 लाख रुपये की जगह 40 हजार रुपया बता कूट रचना करते हुए आय प्रमाण पत्र जारी करा शासन की अनेक योजनाओं का लाभ उठाते हुए लगातार शासन को चूना लगाते आ रहा है ऐसा बताया जा रहा है जबकि इस तरह जालसाजी करने वालो के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन अक्सर देखा गया है की लेन-देन कर ऐसे मामलों को दबा दिया जाता रहा है उक्त वजह से ही आज शिशिर बेहरा जैसे लोग शासन को चुना लगाते आ रहे है -आखिर जिम्मेदार कौन?

अगले ब्रेकिंग में फर्जी तरीके से शिक्षण ग्रहण करने से संबंधित बाल से खाल निकालते हुए समाचार प्रकाशित किया जाएगा…

👉 मान. विधायक ध्यान दें???