
👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
थाना झगराखाड़ क्षेत्र अंतर्गत झगराखाड़ लेदरी, खोगापानी, में सटोरियों के द्वारा पुलिस से चोरी छुपे सट्टा पट्टी काट अथवा मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खेलवाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी, उक्त सूचना पर लगातार पुलिस के द्वारा भी रेड /छापा मार कार्यवाही की जाती रही है, कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा सटोरियों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिऐ जाने पर एसडीओपी मनेद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झगराखाड़, प्रद्युमन तिवारी के द्वारा पुलिस की तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर एक साथ झगराखाड़,एवं खोगापानी क्षेत्र में सटोरियों के सट्टा पट्टी काटने के अड्डों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई, कार्यवाही किऐ जाने पर सट्टा पर्ची काटने वाले सटोरिए जमाल खान पिता अब्दुल वाहिद उम्र 34 वर्ष, रहमान खान पिता सफी मोहम्मद उम्र 62 वर्ष ,भरत लाल पिता रंगलाल 63 वर्ष, अरुण का पिता सुदर्शन पनिका उम्र 30 वर्ष,- सभी निवासी झगराखाड़, बसंत पिता जगजीवन केवट उम्र 40 वर्ष निवासी नई लेदरी एवं ब्रजमोहन पिता विष्णु प्रसाद 26 वर्ष निवासी पक्का धौडा़ खोगापानी कैलाश पिता भैयालाल उम्र 41 वर्ष कोल दफाई खोगापानी कुल 07 सटोरियों को रंगे हाथों सट्टा पर्चियां काटते हुए अलग-अलग स्थानों पर पकड़ा गया, पकड़े गऐ सटोरियों के कब्जे से सट्टा पर्चियां सट्टा , सट्टा चार्ट,डाटपेन,एवं सट्टा नंबरों पर दांव मे लगाई गई- 14.270 /रुपऐ नकदी रकम बरामद कर जप्त किया गया, एवं इन सटोरियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा सटोरियों के अवैध सट्टा व्यवसाय पर नियंत्रण बनाऐ रखने हेतु सभी के अंतर्गत प्रतिबंधक कार्यवाही की जाकर कार्यपालिक दंडाधिकारी मनेंद्रगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया,यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और सटोरियों पर नकेल कसने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक बलराम चौधरी, रघुनाथ मरावी, एवं चौकी खोगापानी प्रभारी उच्च तिवारी, आरक्षक- कमलेश साहू, अमित सिंह,संजय यादव, अमित जैन, दीप तिवारी, समीर राय, सैनिक उमाशंकर मिश्रा,शामिल रहे
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…