कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च हेतु निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में अनुभाग पुष्पराजगढ़ के थाना राजेंद्रग्राम, एवं अमरकंटक में फ्लैग मार्च किया गया। आज दिनांक 12 जून 22 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना अमरकंटक एवम राजेंद्र ग्राम क्षेत्र में फ्लैग मार्च पुलिस व प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा निकाला गया। जिसमें अमरकंटक थाने से फ्लैग मार्च प्रारंभ कर ग्राम पौड़ी पोड़की, भेजरी, बहपुर, नोन घाटी, हर्रई मोहंदी,खाटी,खजूरबार,बिलासपुर, सरवाही, दमेहड़ी, धोबगढ़, खेतगांव, पौनी, लीलाटोला, बेलडोंगरी, देवरा, बम्हनी, गिरारी, धीरुटोला, लखौरा,, कोहका, होते हुए किरगी, राजेंद्रग्राम थाने में समाप्त हुआ । फ्लैग मार्च के दौरान मतदान से संबंधित जागरूकता, आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा धारा 144 के संबंध में आम जनता को अवगत कराया गया। फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री सोनाली गुप्ता, नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमरकंटक श्री चैनसिंह परस्ते थाना प्रभारी राजेंद्र ग्राम श्री नरेंद्र पाल थाना प्रभारी अमरकंटक श्री मनोज दीक्षित, चौकी प्रभारी सरई श्री बीएल परस्ते, अन्य प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…