November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

7 वर्षीय नबालिक बालिका को बहला -फुसला दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपी महज कुछ ही घंटों के भीतर चढ़ा पुलिस के हत्थे…

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि थाना झगडाखाड क्षेत्र अंतर्गत का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां 7 वर्षीय पीड़ित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को थाना झगराखाड पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर उक्त आरोपी को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 8.6.2022 को प्रकरण की नाबालिग पीड़ित बच्ची उम्र करीब 7 वर्ष अपने माता पिता के साथ पिकनिक मनाने आमानाला झगराखाड गई हुई थी तभी रात्रि करीब 9:30 बजे आरोपी अमृतलाल अगरिया उर्फ दद,द् उक्त पीड़िता को घर छोड़ दूंगा कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा आमानाला में ही मरघट के पास कब्र के ऊपर पीड़िता को लेटा कर कपड़ा उतरवाकर अपना कपड़ा खोल कर गलत काम ( बलात्कार ) करने का प्रयास किया है पीड़िता के मां के द्वारा थाने में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर दिनांक 20.6.22 को थाना झगराखाड के अपराध क्रमांक 156/2022 धारा 363, 366(क ) 376 भा. द. वि तथा पास्को एक्ट की धारा 4,6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया के पश्चात उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के निर्देशन में विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी कर चंद घंटों के अंदर प्रकरण के आरोपी अमृतलाल अगरिया और दद् दु आ. हीरालाल अगरिया उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 दफाई वार्ड नंबर 4 नार्थ झागराखाड थाना झगराखाड जिला कोरिया( छत्तीसगढ़ ) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी, स. उ. नि जगदेव कुशवाहा, प्र.आर दिनेश तिवारी, आर. कमलेश साहू, मुरारी सिंह, समीर राय सैनिक उमाशंकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही