February 7, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बुनियादी सुविधाओं को तरसते ग्रामीण… मा.गुलाब कमरों जी ध्यान दें…

हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बौरीडाड क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 मे निवासरत ग्रामीणों ने जानकारी देकर उक्त वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त वार्ड में सड़क निर्माण नहीं कराए जाने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती है जैसे यदि कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस 102, महतारी एक्सप्रेस वाहन नहीं आ पाती तब ऐसे में चारपाई (खाट )मे रख कर कंधों के सहारे से मेन रोड तक मरीज को ले जाया जाता है जिससे मरीज की हालत और भी बिगड़ जाती है तथा वर्षा काल में उक्त मार्ग से स्कूल आने -जाने वाले विद्यार्थियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है साइकिल चलाते छोटे बच्चे फिसल कर गिर पड़ते हैं जिससे उनके स्कूली ड्रेस भी खराब हो जाते हैं वही स्ट्रीट लाइट पोल तो लगवा दिए गए हैं लेकिन किसी पोल में लाइट है तो किसी मे नहीं जिसके चलते अंधेरे में जंगली जानवरों से जान का खतरा भी बना हुआ है कारण कि आए दिन उक्त वार्ड से होकर भालूओं का आना जाना होता रहता है इसके अतिरिक्त पेयजल की भी बड़ी समस्या है कई वर्षों से उक्त वार्ड में पेयजल पाइप लाइन का विस्तार ही नहीं कराया गया है जबकि यह क्षेत्र मान. विधायक गुलाब कमरों जी का है जो बुनियादी सुविधाओं को तरसता नजर आ रहा है जहां ग्रामीणों के कथन अनुसार मान. विधायक या उनके कोई भी प्रतिनिधि कभी भी ग्रामीणों की सुध लेने नहीं आए