
👉प्रिंस शर्मा उप संपादक की खास रिपोर्ट
👉थाना पटना के 02 प्रकरणों में 03 आरोपी गिरफ्तार….जिलेे में निजात अभियान एक्टिव मोड पर….कोरिया के निजात अभियान ने दिलाई राज्य स्तरीय पहचान पूरे राज्य में लागू…
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के पदभार ग्रहण करते ही अवैध कारोबारियों पर पुलिस भी अब एक्शन मोड में आते दिखाई दे रही है तथा पृथक पृथक थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्यवहिया की जा रही है जिससे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की नींद उड़ती नजर आ रही है ताजा मामला थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंहं एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय (बैकुण्ठपुर ) कविता ठाकुर के द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान के तहत् थाना पटना में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत दिनांक 19/7/2022 को थाना पटना पुलिस की एक कार्यवाही में अभियुक्त मिथलेश कुमार साहू आ.रामराघव साहू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी – सडकपारा ग्राम रनई-थाना पटना, जिला कोरिया (छ०ग०) को बिक्री करने के उद्देश्य से अवैध रूप से नशीली दवाई के इंजेक्शन रखे हुए रंगे हाथो पकड़ा गया उक्त अभियुक्त के कब्जे से कुल 18 नग 2एमएल वाला बूप्रेनारफीन का इंजेक्शन, 10 नग 10 एमएल वाला एविल का इंजेक्शन वायल तथा दूसरी कार्यवाही में अभियुक्तगण विकाश राजवाडे आ.राकेश राजवाडे उम्र करीब 20 वर्ष-निवासी ग्राम- खरसुरा थाना- करंजी जिला सूरजपुर (छ.ग.) साजन कुमार आ.बालमिक सोनवानी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी- ग्राम मोहली थाना बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) को बिक्री करने के उद्देश्य से अवैध रूप से नशीली दवा के इंजेक्शन रखे हुए रंगे हाथ पकडे गए, उक्त अभियुक्तों के कब्जे से कुल 40 नग 2 एमएल वाला बूप्रेनारफीन का इंजेक्शन, 20 नग 10 एमएल वाला एविल का इंजेक्शन वायल तथा एक लाल काले रंग का अपाचे मोटर सायकल बिना नंबर का बरामद किया गया है। जिनके विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पटना सौरभ कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स.उ.नि. लवांग सिंह, स.उ.नि. महेश कुशवाहा, आर.प्रमीत सिंह, कन्हैया लाल उईके, आरक्षकअशोक राजपूत, आर.सुरेन्द्र भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके पूर्व भी निजात अभियान के तहत् अवैध नशीली दवाई तथा मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना पटना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अब तक पटना थाना में कुल 42 प्रकरण एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् दर्ज किए जा चुके हैं।
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…