December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आए दिन लोगों के लापरवाही से सड़क हादसों में हो रहा इजाफा…

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ‌ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन दिनों कोरिया जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर इजाफा देखने को आए दिन कहीं न‌ कहीं देखने या सुनने को मिल ही रहा है बावजूद इसके अतिरिक्त लापरवाह वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति से चला दुर्घटना को न्योता देते आसानी से देखने को मिल जाएंगे सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ ऐसे भी वाहन चालक है जो मध्य रात्रि टर्निंग पर अपने वाहन का हारन बजाना जरुरी नही समझते‌ जिससे मोड़ पर आ रहे वाहन का पता नहीं चल पाता उक्त वजह से भी दुर्घटना‌ संभावना बढ़ जाती है‌‌। ऐसे मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं के पश्चात रात के अंधेरों पर वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन को चलाते वक्त वाहन की लाइट को अप-डाउन भी करना जरूरी नहीं समझते एवं सामने से आ रहे वाहन चालको को तेज लाइट की वजह से कुछ दिखाई नहीं प्रतीत होता उक्त वजह से भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इन दिनों दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठा रफ्तार बन चुके नवयुवा आसानी से फर्राटे मार चौक चौराहा से अपनी वाहन चलाते हैं जिनमें से कई का तो उम्र ही वाहन को चलाएं जाने लायक नहीं होता ऊपर से 3 सवारी बैठा अपनी वाहन को तेज गति से चलाते आसानी से दिखाई प्रतीत हो जाएंगे सबसे बड़ी अहम बात यह है कि उक्त वाहन में 3.सवारी बैठने से वाहन का वजन बढ़ जाता है जिसको लेकर के यातायात जागरूकता के माध्यम से बताया भी गया है जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन‌ में सवार व्यक्ति वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाते और दुर्धटना के शिकार हो जाते हैं फिर मजबूर बस हो स्थानीय प्रशासन को ऐसे घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित विभिन्न प्रकार के ऐसे कार्य लापरवाह वाहन चालको की वजह से मिल जाते हैं ऐसा भी नहीं की स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात गाइडलाइन अनुसार समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता सहित वाहन चालको को‌ जागरूक करने हेतु प्रशासन की ओर से अपील नहीं की जाती लेकिन कहते हैं न…….. की दुम जो सीधा होने का नाम ही नहीं लेते लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाने पुलिस द्वारा‌ सड़कों पर मजबूर बस हो चलानी कार्यवाही हेतु सड़क पर उतरना पड़ता है कुछ ऐसे भी वाहन चालक है जो अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर देते हैं जिससे यातायात व्यवस्था भी बंधित होती है साथ‌ ही साथ ऐसे वाहन चालक तो परेशान होते ही हैं और दूसरों को भी परेशानी में डाल देते हैं

उक्त समस्त समस्याओं के निदान हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर प्रतिमाह समय निकाल वाहन चेकिंग के माध्यम से कड़ाई बरता जाए तो हो सकता है कि वाहन घटनाओं में काफी हद तक कमी आ सकती है ऐसा आम लोगों का कहना है …

इस समाचार का उद्देश्य जनता में जागरूकता लाना है जिससे कि अधिक से अधिक वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर शासन द्वारा बनाए गए गाइडलाइन अनुसार चल सके…

You may have missed