👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि वर्ष 2020 में दीगर राज्य उड़ीसा से गांजा तस्करी कर जिला कोरिया में बेचने वाले क्रमशः 1-कमलेश जयसवाल आ. स्व.श्यामसुंदर जयसवाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गोदरीपारा चिरमिरी 2-बहादुर राम कुर्रे उर्फ पप्पू आ. नंदलाल कुर्रे उम्र करीब 31 वर्ष निवासी बरहोल थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर 3-रमेश कुमार देवांगन आ. राजकुमार देवांगन उम्र करीब 29 वर्ष निवासी रामानुज नगर जिला सूरजपुर के विरुद्ध वर्ष 2020 में थाना पटना में अपराध क्रमांक 07/2020 धारा 20( बी)(ii)(c) एनडीपीएस एक्ट के गांजा तस्करी करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर मान. न्यायालय रिमांड पर भेजा गया था । जिसका केस 2 वर्ष तक चलने पश्चात मान. विशेष न्यायालय एन.डी.पी.एस के द्वारा दिनांक 20/10/2022 को उक्त तीनों आरोपियों को 10 -10 वर्षों का कठोर कारावास एवं अर्थदंड ₹1,00.000 1,00.000 से दंडित किया गया है।
More News
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…
चोरी के विरुद्ध कोरिया पुलिस की एक और बड़ी सफलता…