April 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कोरिया पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल … एक की बची जिंदगी… ट्रेन से कटने पर पटरी में पड़ा था लहूलुहान…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ‌ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि बीते दिनों दिनांक 16 मार्च 2023 को थाना चरचा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि शिवपुर कठौतिया पारा के पास रेल्वे ट्रेक में एक व्यक्ति ट्रेन से कट कर पड़ा हुआ है। एवं लहूलुहान पटरी में पड़ा है। उक्त प्राप्त सूचना से कोरिया पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंच108 एम्बुलेंस को सूचित किया। एवं एम्बुलेंस में उपस्थित कर्मचारियों की सहायता से आहत अहिबरन आ.जानसाय उम्र करीब 30 वर्ष, जाति गोड़, निवासी कठौतिया पारा शिवपुर को जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर पहुंचाया गया। वहीं कोरिया पुलिस की तत्परता की वजह से एवं समय पर जिला अस्पताल पहुंचने पर आहत की जान को बचाया जा सका है। उक्त आहत को तत्काल उपचार हेतु पहुंचाने में व जान बचाने में कोरिया पुलिस के जांबाज युवा थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक .अनिल कुमार साहू, प्र.आर .प्रेमलाल टोप्पो, आर .अजय राजवाडे, आर .उमेश्वर राजवाडे, आर .जैनेन्द्र सिंह, नगर सैनिक रविदास, सैनिक विकास सिंह का सराहनीय योगदान रहा।वहीं कोरिया कोरिया त्रिलोक बंसल ने उक्त समस्त पुलिस कर्मचारियो के द्वारा किये गये कार्य की प्रसन्नता जाहिर कर शुभकामनायें भी दिया गया।