April 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ठगी करने वाला फरार आरोपी चढ़ा म.प्र पुलिस के हत्थे …

वीरेंद्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनूपपुर की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि जिला अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस के द्वारा लाखों रुपए की ठगी संबंधित मामले पर लगभग 4 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।उक्त मामला इस प्रकार से है कि दिनांक 19/3/20 को प्रार्थी मदन दास पनिका आ. स्व. अख्तियार दास पनिका उम्र करीब 35 वर्ष निवासी इंद्रा नगर थाना रामनगर का थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजेंद्र साहू एवं अविनाश कुमार के द्वारा शाखा प्रबंधक से सांठगांठ कर उक्त प्रार्थी को लोन दिलाने की बात कहकर उक्त शिकायतकर्ता के खाते से दिनांक 13/7/18 से दिनांक 19/3/20 के मध्य कुल लगभग 9.95,000/रुपए निकालकर बिजुरी के सिंमपू पांडेय उर्फ शत्रुंजय पांडेय के खाता में 9.95,000 हजार रुपए ट्रांसफर कर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा संपत्ति परिदत्य के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित कर कूट रचना कर कूट रचित दस्तावेज को असली रूप में उपयोग में लाना पाया गया तत्पश्चात उक्त तीनों आरोपी गणों के विरुद्ध थाना रामनगर के अप. क्र 89/20 धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) ता.हि तथा एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2)5 कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर रामनगर पुलिस के द्वारा प्रकरण के आरोपी राजेंद्र साहू व शिमपु उर्फ शत्रुंजय पांडेय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर मान. न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया था एवं एक अन्य आरोपी अविनाश साहू शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राजनगर घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा 5000/रुपए का इनाम की घोषणा जारी किया गया था। एवं उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हर संभव प्रयास किए गए किंतु आरोपी का किसी प्रकार कोई अता -पता नहीं चल सका आरोपी के लगातार तीन वर्ष पता तलाश से फरार चल रहे आरोपी अविनाश कुमार आ. रमेश कुमार साहू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम-सपहा थाना -सौर बाजार जिला सहरसा (बिहार) वर्तमान पता -सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बूटी मोर थाना अनगड़ा जिला रांची (झारखंड) को दिनांक 23/3/23 को रेलवे स्टेशन अनूपपुर से गिरफ्तार किया गया जहां से उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया है माननीय विशेष न्यायालय अनूपपुर से जारी विशेष प्रकरण 01/2020 के अ.क्र 195/19 धारा 420, 467, 468, 471,120(बी)ता.हि एससी एसटी एक्ट अंतर्गत फरार चल रहे वारंटी अविनाश कुमार गिरफ्तार किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कोतमा के निर्देशन पर प्रभारी रामनगर निरीक्षक आर.के .बैस, के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक एस.एल.मरावी,प्र.आर श्याम लाल शुक्ला ,आर. विनोद मरावी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।