December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बैटरी चोरी मामले के 03 आरोपी चढ़े कोरिया पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय (बैकुण्ठपुर ) कविता ठाकुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में प्रार्थी – शिवशंकर सोनवानी आ. हीरालाल सोनवानी निवासी- तलवापारा बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 15/4/23 को तीन अज्ञात चोरों के द्वारा बस स्टैण्ड के पास स्थित मोबाईल टावर के बाउण्ड्री तार फेन्सिंग के पीछे तरफ से घुसकर गार्ड रूम का ताला तोड़कर लिबशटरी HC कंपनी का बैटरी 03 नग कीमती 20,000 रूपये को चोरी कर ले गये है, रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर क्रमशः आरोपीगण
1 -अजय आ.रोहित

2- करन चौधरी आ.विजय चौधरी

3-राजकुमार उर्फ संतकुमार आ. विजयलाल चौधरी उक्त सभी निवासी हा.मु. कोल दफाई बिजुरी स्थायी निवासी बाबाटोला हनुमान ताल जबलपुर (म.प्र.)
दीगर राज्य के चोरों के कब्जे से 04 नग बैटरी बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पटना पुलिस के द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. अनिल साहू के नेतृत्व में सउनि लवांग सिंह, प्र.आर 28 प्रेमप्रकाश केरकेट्टा, प्र.आर. 150 सत्येन्द्र तिवारी, आर. 588 प्रभूनारायण राजवाडे, आर. 280 अमल कुजूर, आर 500 सम्मेलाल कोशले की महत्वपूर्ण भूमिका रही