यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि -अवैध शराब परिवहन करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 10 बजे सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है। तदउपरांत मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर रवाना हुई जो उक्त पुलिस टीम स्टेशन रोड के समीप एक व्यक्ति को सफेद रंग का झोला लेकर सरोवर मार्ग की ओर पैदल आते हुए दिखाई प्रतीत हुआ। तत्पश्चात उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा गया जाकर झोला की तलाशी लिये जाने पर उक्त झोले के अंदर 17 पाव गोवा विस्की शराब बरामद हुआ एवं तत्पश्चात उक्त सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम के द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत में ले थाना लाया गया।पूछताछ दौरान आरोपी ने उक्त शराब को ब्रिक्री किये जाने हेतु ले जाना बताया वहीं आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली के अ.क्र 160/23 धारा 34(1)आब. एक्ट का अपराध पाये जाने से अभियुक्त रत्नेश गुप्ता आ. राम गुप्ता उम्र करीब 41 वर्ष निवासी पेंड्रा दफाई मनेन्द्रगढ को मान .न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है वही सुत्र यह भी बताते हैं कि आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब परिवहन करने के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ निरीक्षक सचिन सिंह,प्र.आर.सुखसेन तिर्की,आर.शंभू यादव, सैनिक विनीत सोनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…