December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सट्टा खेलाते 1 सटोरिया चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मनेंद्रगढ़- हम आपको बता दें कि सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस के द्वारा सट्टा- पट्टी के एक मामले पर कार्यवाही करते हुए मोबाइल नगदी सहित आरोपी पर गैर जमानती धारा अंतर्गत कार्यवाही किया गया। उक्त क्रम में पुलिस सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि पीडब्ल्यूडी तिराहे के समीप एक युवक मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा नामक गेम खेला रहा है। जिस पर उच्च -अधिकारियों के दिशा निर्देश में मुखबिर के बताए अनुसार हमराह -स्टाफ गवाहों को साथ ले मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंच एक युवक को मोबाइल में सट्टा खेलाते रंगे हाथों पकड़ा गया तत्पश्चात उक्त पुलिस टीम ने मौके पर युवक के कब्जे से सट्टा पट्टी, एक नग मोबाइल विवो कंपनी एवं 6500 रुपए नगदी जप्त किया गया जाकर आरोपी को थाना लाकर पूछताछ किये जाने पर पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना नाम दया शंकर आ. सीता शरण उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी FCI गोदाम के पीछे मनेन्द्रगढ का होना बताया जिसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली के अ.क्र 159/23 धारा छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।

You may have missed