January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नवरात्रि के पावन अवसर पर मनेंद्रगढ़ की बेटी के नाम से प्रचलित… सुश्री जसमीत कौर द्वारा लांच किया गया माता मोरे अंगना नामक एल्बम…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ की बेटी के नाम से प्रचलित सुश्री जसमीत कौर गायिका के क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ सहित संपूर्ण कोरिया जिले का नाम प्रदेशों पर भी रोशन कर रही है तथा अब तक विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार शामिल हो सैकड़ों पुरस्कार अपने नाम हासिल करने में सफलता प्राप्त की है उक्त जसमीत कौर को छत्तीसगढ़ रत्न से भी सम्मानित किया गया है के पश्चात सुश्री जसमीत कौर के द्वारा आज दिनांक 4 अप्रैल को स्थानीय मनेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर माता मोरे अंगना नामक एल्बम को रिलीज किया गया है इसके पूर्व में भी jasman music official की वीडियो एल्बम यूट्यूब पर धमाल मचा रही है तथा अपने आवाज से कई अन्य एल्बम भी बनाया गया है उक्त एल्बम के नाम इस प्रकार से हैं मेरा भोला है भंडारी, आ गई भवानी, शेर पे चढ़कर आओ मां, बम बम भोला, आई मेरे घर अंबे माई एवं अन्य भक्ति एल्बम वीडियो गाने आ चुके हैं जिसकी पूरी शूटिंग कोरिया जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल में हुई थी अभी वर्तमान एल्बम माता मोरे अंगना की शूटिंग राम वन गमन पथ चंदखुरी, विश्व के एकमात्र कौशल्या मंदिर मे की गई है जिसमें डायरेक्टर के रूप में अमित बर्मन जी हैं. ड्रोन एक्सपर्ट के रूप में हर्ष वर्मा जी हैं. वहीं प्रोड्यूसर के रूप में सुश्री जसमीत कौर के पिता श्री जय जयसवाल जी हैं मेकअप आर्टिस्ट के रूप में सुश्री जसमीत की बड़ी बहन मनप्रीत कौर जी हैं एवं प्रोजेक्ट का सुझाव इनकी माता श्रीमती दविंदर कौर जी के द्वारा दिया गया है तथा मीडिया के माध्यम से सुश्री जसमीत कौर के द्वारा अपील की गई है कि वीडियो को एक बार अवश्य देखें और अपना आशीर्वाद दे वीडियो को लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले